Oct 24, 2024, 03:01 PM IST
बदलें खुद की ये 8 आदतें, English Vocabulary में होगा सुधार
Jaya Pandey
इन 10 आदतों को अपनाकर आप अपने इंग्लिश वोकेबुलरी में सुधार कर सकते हैं और आत्मविश्वास से भरपूर हो सकते हैं.
पढ़ने की आदत डालें. इंग्लिश की किताबें, अखबार, पत्रिकाएं नियमित रूप से पढ़ना शुरू करें.
सिर्फ पढ़ना ही नहीं बल्कि इंग्लिश में सोचना भी शुरू करें. अपने दैनिक जीवन की बातचीत को इंग्लिश में सोचकर बोलना शुरू करें.
आप इंग्लिश के जो भी नए शब्द पढ़ें या सुनें उसे किसी एक नोटबुक में जरूर लिख लें और रोजमर्रा की बातचीत में इसका इस्तेमाल करना शुरू करें.
एक छोटे समूह में ही सही लेकिन इंग्लिश में बातचीत करना शुरू करें. अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ इंग्लिश में बातचीत करना शुरू करें.
इंग्लिश मूवीज देखना शुरू करें. अगर आपको इंग्लिश मूवीज समझने में दिक्कत आ रही है तो इसे सबटाइटल के साथ देखकर समझने की कोशिश करें.
इंग्लिश मूवीज के साथ इंग्लिश के गानें सुनें और इन गानों के बोल समझने की कोशिश करें. यहां भी आप नए शब्द सीखने का मौका न छोड़ें.
इंग्लिश ऐप्स का इस्तेमाल करना शुरू करें जैसे वोकेबुलरी बिल्डिंग ऐप्स का उपयोग करें. ग्रामरली जैसे ऐप्स के आप वाक्य संरचना में सुधार कर सकते हैं.
इसके अलावा इंग्लिश न्यूज वेबसाइट पर अंग्रेजी में खबरें पढ़ें और इंग्लिश में बात करने के लिए ऐसे साथी का चुनाव करें जो इस भाषा में एक्सपर्ट हो.
Next:
इन 8 आदतों को अपनाकर एवरेज स्टूडेंट भी बन सकता है टॉपर
Click To More..