Sep 3, 2024, 01:57 PM IST

मेडिकल साइंस में भारत के इन 6 दिग्गजों का आज भी लोहा मानती है दुनिया

Jaya Pandey

आज हम आपको भारत के उन दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने मेडिकल साइंस की फील्ड में अतुलनीय योगदान दिया और दुनिया आज भी उनका लोहा मानती है.

सुश्रुत को सर्जरी का जनक माना जाता है. उन्हें 300 से अधिक सर्जरी की प्रक्रिया का वर्णन करने और सर्जरी के उपकरणों के आविष्कार का भी श्रेय दिया जाता है.

अगस्त्य जिन्हें अगस्तियार के नाम से जाना जाता है, उन्होंने सिद्ध चिकित्सा का जनक माना जाता है. इस चिकित्सा की उत्पत्ति सिंधु सभ्यता के दौरान मानी जाती है.

चरक को भारतीय चिकित्सा का जनक माना जाता है. उन्होंने चरक संहिता लिखकर आधुनिक आयुर्वेद की नींव रखी.

साल 1929 में उपेंद्र नाथ ब्रह्मचारी ने यूरिया स्टीबामिन की खोज की. यह आंत से जुड़ी बीमारी लीशमैनियासिस का उपचार है.

योग और ध्यान की उत्पत्ति भी भारत में ही मानी जाती हैं. महर्षि पतंजलि को आधुनिक योग का जनक कहा जाता है. उन्होंने अष्टांग योग का सूत्रपात किया था.

शालिहोत्र को पशु चिकित्सा का जनक माना जाता है. उन्होंने 'शालिहोत्रसंहिता' की रचना की जिसमें जानवरों के इलाज के बारे में विस्तार से बताया गया है.