क्या CAT क्रैक करने के बाद Navya Nanda को IIM में मिला एडमिशन?
Jaya Pandey
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने आईआईएम के नए कोर्स में एडमिशन लिया है. वह अगले दो साल तक ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की पढ़ाई करेंगी.
ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या CAT एग्जाम क्रैक करने के बाद नव्या नंदा को आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन मिला है?
सोशल मीडिया पर आईआईएम अहमदाबाद की असोसिएट प्रोफेसर प्रोमिला अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने लिखा कि नव्या नंदा के पास एक सॉलिड सीवी है और आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट पास करना जरूरी नहीं है.
उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को एडमिशन की बधाई दी है और कहा कि ऐसे कठिन प्रोग्राम में एंट्री लेने का साहस दिखाने के लिए सभी को सलाम.
हालांकि नव्या नंदा के मुताबिक उन्हें कैट/आईएटी एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने के बाद एडमिशन मिला है और उन्होंने गाइडेंस के लिए प्रसाद सर को धन्यवाद भी कहा.
उन्होंने एडमिशन पाने के बाद कोचिंग इंस्टीट्यूट में अपने टीचर्स के साथ जश्न भी मनाया जिसमें वह केक काटती दिखाई दीं.
वैसे नव्या नंदा का एजुकेशनल बैकग्राउंड काफी शानदार है. उनकी स्कूलिंग लंदन के सेवनओक्स स्कूल से और ग्रेजुएशन न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनिवर्सिटी से हुई है.
बता दें नव्या नंदा ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन पाने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है.