Nov 7, 2024, 02:11 PM IST

फ्रेशर्स को नौकरी छोड़ते समय इन 6 गलतियों से बचना चाहिए

Jaya Pandey

पेशेवर रिश्तों को बचाए रखने और सकारात्मक प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए नौकरी छोड़ने का सही तरीका जानना बेहद अहम है.

नौकरी छोड़ने का मतलब अपने सहकर्मियों से कट जाना नहीं है. अपने सहकर्मियों के लिए सम्मानजनक और विनम्र बने रहें. आपके प्रोफेशनल नेटवर्क आपके भविष्य की नौकरी का रिफ्रेंस बन सकते हैं.

एग्जिट इंटरव्यू सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि फीडबैक शेयर करने, आभार व्यक्त करने और अच्छे संबंधों के साथ विदा लेने का मौका है. इसकी अनदेखी करना आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है.

अक्सर नोटिस पीरियड में कर्मचारी को लगता है कि हम चाहे काम करें या नहीं , कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसा न सोचें क्योंकि इससे वर्कफ्लो बाधित होगा और आपके मैनेजर पर नकारात्मक असर पड़ेगा.

पारदर्शिता या ईमानदारी जितनी जरूरी है, उतनी ही कूटनीति. अपने  बॉस या कंपनी की खुलेआम आलोचना करना उल्टा पड़ सकता है और इससे आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है.

अपने सीनियर्स और सहकर्मियों के प्रति आभार और कृतज्ञता दिखाना बेहद अहम है. अपने मैनेजर और टीम के सदस्यों को उनके सहयोग, मार्गदर्शन और सलाह के लिए व्यक्तिगत रूप से या मेल के जरिए धन्यवाद देना न भूलें.

कॉरपोरेट जीवन में आपका कौशल, कार्य नमूने और संपर्क ही आपकी पूंजी है इसलिए नौकरी छोड़ने से पहले अपने संपर्कों और वर्क सैंपल को सहेजना न भूलें. अपने मैनेजर, सहकर्मियों और एचआर का फोन नंबर जरूर सहेज लें.