Jun 5, 2024, 08:52 AM IST

NEET के बिना इस कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, नौकरी मिलने की भी गारंटी!

Jaya Pandey

मेडिकल लाइन में करियर बनाने के लिए नीट पास करना जरूरी है क्योंकि इन्हीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन होता है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां एडमिशन पाने के लिए आपको नीट पास करने की जरूरत नहीं है.

इतना ही नहीं इस कॉलेज से कोर्स करने के बाद आपको नौकरी मिलने की संभावना 99.9% होती है.

इस कॉलेज का नाम आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग है. यह बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट (पंजाब) से एफिलेटेड है.

इस कॉलेज से आप बारहवीं के बाद आठ सेमेस्टर (चार साल) की बीएससी (नर्सिंग) का कोर्स कर सकते हैं. 

यहां एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी में 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.

हालांकि यहां एडमिशन पाने के लिए भी आपको एक एंट्रेस टेस्ट पास करना होगा. इसके लिए 30 जून को पूरे देश में एंट्रेस एग्जाम होने वाला है. 

अगर आपने अबतक आवेदन नहीं किया तो 15 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट https://acn.co.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 2 ब्रांच जालंधर और गुवाहाटी में हैं, जहां आप बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर सकते हैं.