Apr 29, 2024, 07:20 PM IST

ये हैं दुनिया के 10 सबसे कठिन एग्जाम, क्रैक किया तो लाखों की नौकरी पक्की

Anamika Mishra

भारत से लेकर दुनियाभर में कई कोर्स हैं और उनके लिए अलग-अलग- एग्जाम भी होते हैं. 

आज हम आपको दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में बताते हैं.

चीन की Gaokao Exam दुनिया की सबसे टफ परीक्षा है.ये परीक्षा चीन के कॉलेजों में एडमिशन के लिए होती है.

चीन की Gaokao Exam दुनिया की सबसे टफ परीक्षा है.ये परीक्षा चीन के कॉलेजों में एडमिशन के लिए होती है.

UPSC Exam भारत की एक प्रतियोगी परीक्षा है जिसके आधार पर भारत सरकार केंद्रीय व राज्य प्रशासन के लिये सिविल सेवाओं के अधिकारी चुने जाते हैं.

UPSC Exam भारत की एक प्रतियोगी परीक्षा है जिसके आधार पर भारत सरकार केंद्रीय व राज्य प्रशासन के लिये सिविल सेवाओं के अधिकारी चुने जाते हैं.

UPSC Exam भारत की एक प्रतियोगी परीक्षा है जिसके आधार पर भारत सरकार केंद्रीय व राज्य प्रशासन के लिये सिविल सेवाओं के अधिकारी चुने जाते हैं.

CFA एक तीन-भाग वाली परीक्षा है जो निवेश उपकरणों, परिसंपत्तियों के मूल्यांकन, पोर्टफोलियो प्रबंधन और धन योजना का परीक्षण करती है.

CCIE नेटवर्किंग करने वालों के लिए तकनीकी प्रमाणपत्रों है जो नेटवर्किंग बुनियादी ढांचे को डिजाइन, निर्माण, कार्यान्वयन, रखरखाव और समस्या निवारण करते हैं.

GATE इंजीनियरी में ग्रेजुएशन अखिल भारतीय परीक्षा है जिसका आयोजन और संचालन गेट-समिति द्वारा भारत भर में स्थित आठ अंचलों में किया जाता है.

USMLE का फुल फॉर्म यूनाइटेड स्टेट्स मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जामिनेशन है, जिसे यूएसए में मेडिसिन कोर्सेज करने के लिए क्लियर करना जरूरी है.