Sep 2, 2024, 11:29 AM IST

क्या Physics Wallah अलख पांडेय ने आईआईटी क्रैक किया है?

Jaya Pandey

आज एड-टेक कंपनी फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडेय किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.

अलख पांडेय बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे. उन्हें 10वीं में 91% और बारहवीं में 93.5% मार्क्स मिले थे.

फिलहाल वह भारत में फिजिक्स के बेस्ट टीचर्स में से एक माने जाते हैं और उनके पढ़ाए हुए कई स्टूडेंट्स आईआईटी और दूसरे बेस्ट इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.

अब आपके मन में ही यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या अलख पांडेय ने भी आईआईटी से पढ़ाई की है?

दरअसल अलख पांडेय आईआईटी से पढ़ाई तो करना चाहते थे लेकिन वह इसके लिए एंट्रेस एग्जाम पास नहीं कर पाए थे.

इसके बाद उन्होंने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले लिया. लेकिन बीच में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी.

उन्होंने एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू किया जहां उन्हें 5 हजार रुपये वेतन मिलता था. धीरे-धीरे अपने पढ़ाने के तरीके से वह स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर हुए.

साल 2016 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और फिजिक्स वाला नाम से एड-टेक कंपनी बनाने में सफल हुए, जो अब भारत की 101वीं यूनिकॉर्न के रूप में मान्यता प्राप्त है.

आज अलख पांडेय के YouTube चैनल पर 12.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2000 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई जाती है.