Aug 6, 2024, 10:45 AM IST

भारत पर राज करने वाले मुगल कितने पढ़े-लिखे थे?

Jaya Pandey

अंग्रेजों से पहले मुगलों ने भारत पर कई साल तक राज किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे पढ़े लिखे कितना थे?

भारत में बाबर मुगल वंश का संस्थापक था. उसने अपनी आत्मकथा तुजुक-ए-बाबरी तुर्की भाषा में लिखी थी. उसे योद्धा के अलावा विद्वान और कवि भी कहा जाता था.

हुमायूं अपना ज्यादातर समय पुस्तकालय में बिताया करता था. पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर उसकी मौत भी हुई. उसके काल में उसे काफी विद्वान माना जाता था.

जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर खुद तो अनपढ़ था लेकिन वह ज्ञान और साहित्य में काफी रुचि रखता था और उसके दरबार में अपने-अपने कला में पारंगत नवरत्न भी थे.

जहांगीर अरबी, फ़ारसी, तुर्की, हिंदी, इतिहास, भूगोल और गणित का ज्ञाता था. उसने  फतेहपुर सीकरी से अपनी शिक्षा हासिल की थी.

शाहजहां को संगीत, कविता और मार्शल आर्ट का ज्ञान था. उसने अपने शासनकाल में ताजमहल, मोती मस्जिद, आगरा का किले जैसे स्मारक भी बनवाए थे.

औरंगजेब की शिक्षा दीक्षा अरबी और फ़ारसी भाषा में हुई थी. वह मुगल साम्राज्य का सबसे क्रूर शासक माना जाता था. 

बहादुर शाह ने अरबी और फारसी भाषा में तालीम हासिल की थी और तीरंदाजी-घुड़सवारी में पारंगत था.