Sep 5, 2024, 05:12 PM IST

Indian Army में कुल कितनी रेजिमेंट हैं?

Jaya Pandey

भारत में लाखों युवा इंडियन आर्मी जॉइन करके देश की सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें भर्ती अभियान में कठिन मापदंडों से गुजरना पड़ता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सेना में रेजिमेंट क्या होता है? आगे की स्लाइड्स में इसके बारे में विस्तार से जानें

दरअसल भारतीय सेना को अलग-अलग सैन्य दलों में बांटा गया है जिसे रेजिमेंट कहते हैं. सभी रेजिमेंट मिलकर थल सेना बनाते हैं.

रेजिमेंट का कॉन्सेप्ट आपको केवल थल सेना में ही देखने को मिलता है, जबकि वायुसेना और नौसेना में रेजिमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है.

भारतीय सेना के रेजिमेंट सेना के असली ताकत हैं और अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं. भारत के अलावा पाकिस्तानी सेना में भी रेजिमेंट देखने को मिल जाता है.

फिलहाल भारतीय सेना में 27 इन्फेंट्री रेजिमेंट हैं. यह पैदल युद्ध में माहिर होती है और घोड़ों और दूसरे सैन्य वाहनों का भी इस्तेमाल करती है.

भारत में आपको जाति, क्षेत्र और कम्युनिटी के आधार पर आपको रेजिमेंट देखने को मिल जाएंगे. हालांकि अब किसी भी जाति या क्षेत्र का जवान किसी भी रेजिमेंट का हिस्सा हो सकता है.

रेजिमेंट बनाने का इतिहास 1857 की क्रांति से जुड़ा है. इस क्रांति के बाद ही अंग्रेजों ने जाति आधारित रेजिमेंट बनाना शुरू किया था. 

भारत में आपको जाति, क्षेत्र और कम्युनिटी के आधार पर आपको रेजिमेंट देखने को मिल जाएंगे. हालांकि अब किसी भी जाति या क्षेत्र का जवान किसी भी रेजिमेंट का हिस्सा हो सकता है.