Jun 4, 2024, 06:49 AM IST

NEET में कितने नंबर लाकर AIIMS में मिलेगा एडमिशन?

Jaya Pandey

अगर आपका डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना है तो AIIMS से मेडिकल की पढ़ाई आपके लिए बेस्ट रहेगी.

AIIMS में एडमिशन NEET के नंबरों के आधार पर होता है. हालांकि अच्छे नंबरों के साथ NEET की परीक्षा पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती.

लेकिन क्या आपको पता है कि कितने नंबर लाकर आप AIIMS जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन ले पाएंगे?

एम्स में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि इसका कट ऑफ काफी ऊपर रहता है.

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आपने नीट में 700+ मार्क्स स्कोर किए तो आप AIIMS-JIPMER जैसे बढ़िया मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे.

अगर आपको 650 से 700 के बीच मार्क्स मिले हैं तो आपको राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है.

अगर आपने 550 से 650 नंबर नीट में स्कोर किए तो दूसरे या तीसरे राउंड की काउंसलिंग में आपको बढ़िया सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल सकता है.

वहीं अगर आपके मार्क्स 550 से कम होंगे तो सरकारी तो नहीं लेकिन आपको प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन जरूर मिल सकता है. 

पिछले साल 2023 में नीट परीक्षा में 1 से 51 रैंक होल्डर स्टूडेंट्स को एम्स दिल्ली में एडमिशन मिल पाया था.