Nov 14, 2024, 12:28 PM IST

रिटायरमेंट के बाद CJI को कितनी पेंशन मिलती है?

Jaya Pandey

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हाल ही में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया CJI के पद से रिटायर हो चुके हैं. उनकी जगह जस्टिस संजीव खन्ना नए सीजेआई बने हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि रिटायर होने के बाद सीजेआई को कितनी पेंशन मिलती है और पेंशन के अलावा भी उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं.

सीजेआई को रिटायर होने के बाद जीवनभर पेंशन मिलती है जो आमतौर पर उनकी आखिरी सैलरी का 50% होता है और उनके निधन के बाद आश्रितों को 30% पेंशन मिलती है.

रिटायर्ड सीजेआई सालाना 16,80,000 रुपये पेंशन के तौर पर दिया जाता है. इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ता भी मिलता है और 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी भी दिया जाता है.

भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश को रिटायरमेंट की तारीख से पांच साल तक अपने आवास पर चौबीसों घंटे सुरक्षा की सुविधा दी जाती है.

रिटायर्ड सीजेआई को सेवानिवृत्ति की तारीख से दिल्ली में छह महीने तक बिना किराए के टाइप-VII आवास मिलता है, जो उनके पहले के आवास से अलग होता है.

रिटायर्ड सीजेआई को उम्रभर  घरेलू सहायक और ड्राइवर भी दिया जाता है. उन्हें हवाई अड्डों में अपना प्राइवेट लाउंज भी मिलता है.

इसके अलावा उन्हें आवासीय टेलीफोन, मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड, मोबाइल डेटा या डेटा कार्ड के लिए 4200 रुपये प्रति माह तक की टेलीफोन कॉल दरों का रिम्बर्समेंट भी किया जाता है.