Aug 26, 2024, 10:23 AM IST

कैसे करें एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई? 

Jaya Pandey

आज के दौर में एजुकेशन लगातार महंगी होती जा रही है. ऐसे में एजुकेशन लोन लेकर आप अपने पैरेंट्स पर बोझ बनने से बच सकते हैं.

नीचे हम आपको एजुकेशन लोन लेने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे जिससे आपको किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

देश में कई सरकारी और प्राइवेट बैंक एजुकेशन लोन देते हैं. सबसे पहले बैंक का चयन करें और यह सुनिश्चित करना न भूलें कि बैंक की शर्तें, ब्याज दर और औपचारिकताएं क्या हैं.

एजुकेशन लोन पाने से पहले अपनी पात्रता की जांच कर लें. आवेदन पत्र भरने से पहले पात्रता मानदंड के बारे में सही तरह से जानकारी जुटा लेना जरूरी है.

हर बैंक का एप्लीकेशन फॉर्म अलग होता है. इसे भरते हुए आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो, ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट, 12वीं का सर्टिफिकेट, हाईस्कूल का सर्टिफिकेट, वोटर आईडी कार्ड और पैरेंट्स की इनकम का सर्टिफिकेट जरूरी है. इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर जुटा लें.

वहीं अगर आप विदेश में हायर एजुकेशन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए यूनिवर्सिटी और कोर्स में एडमिशन का प्रूफ, कोर्स का शेड्यूल और स्कॉलरशिप लेटर की कॉपी(अगर लागू हो) भी दूसरे डॉक्यूमेंट्स के साथ देना जरूरी है.

एक बार एप्लीकेशन फॉर्म जमा होने के बाद कई बैंक स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स या अभिभावकों के साथ बातचीत करते हैं. इसमें एजुकेशन लोन का पाठ्यक्रम, कोर्स से जुड़े डिटेल्स पर बात की जाती है.

अब आगे की कदम बैंक उठाता है. बैंक को लोन अप्रूव करने से पहले गारंटर (पैरेंट्स या अभिभावक) की जरूरत होती है. बैंक गारंटर के क्रेडिट हिस्ट्री की जांच करता है.

सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बैंक लोन अप्रूव करेगा और उसका वितरण करेगा. बैंक सीधे संबंधित इंस्टीट्यूट को कोर्स की फीस का भुगतान करेगा.