कैसे बनते हैं पंचायत सचिव? जानें योग्यता, सैलरी समेत सबकुछ
Jaya Pandey
पंचायत 3 देखने के बाद आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होता कि आखिर पंचायत सचिव कैसे बनते हैं?
आगे की स्लाइड्स में जानें पंचायत सचिव बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
पंचायत सचिव बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं कुछ राज्यों में 12वीं पास होकर भी आप इस पद पर नियुक्त हो सकते हैं.
कुछ राज्यों में इस पद पर नियुक्त होने के लिए आपके पास कंप्यूटर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना भी जरूरी है.
पंचायत सचिव का पद ग्रुप सी नॉन गैजेटेड होता है और इस पोस्ट पर भर्तियां पंचायती राज डिपार्टमेंट के अंतर्गत होती हैं.
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकतर राज्य लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी करवाते हैं.
पंचायत सचिव बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए. वहीं आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में छूट भी दी जाती है.
सफल उम्मीदवार को जॉइनिंग से पहले अपनी ट्रेनिंग पूरी करनी होती है. इसके बाद उन्हें प्रोबेशन पीरियड भी पूरा करना होता है.
अगर सैलरी की बात की जाए तो यह भी हर राज्य में अलग अलग होता है. पंचायत सचिव की सैलरी 15,000 से 65 हजार के बीच हो सकती है.