Sep 26, 2024, 01:10 PM IST

टॉपर्स की तरह कैसे एग्जाम में लिखें जवाब? ट्राई करें ये टिप्स

Jaya Pandey

सबसे पहले सवाल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे समझने की कोशिश करें कि आखिर पूछा क्या जा रहा है. इसके बाद ही उत्तर दें.

अपने जवाब की शुरुआत एक संक्षिप्त परिचय से करें जो विषय पर संक्षेप में प्रकाश डाले.

अपने उत्तर में अनावश्यक विवरण से बचें. अपने उत्तर को अधिक केंद्रित और प्रासंगिक रखें.

उत्तर में अपने विचारों को सरल और सटीक भाषा में स्पष्ट रूप से व्यक्त करें.

अपने उत्तर को इंट्रो, मुख्य भाग और निष्कर्ष में बांटें. जहां उचित हो वहां बुलेट पॉइंट या सब हेडिंग का इस्तेमाल करें.

अपने जवाब में सिलेबस के महत्वपूर्ण शब्द या कीवर्ड का इस्तेमाल करें जिससे विषय पर आपकी समझ आपके उत्तर में दिखाई दे.

अपने उत्तर में विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए वास्तविक जीवन के उदाहरणों, आंकड़ों या केस स्टडी का इस्तेमाल करें.

शब्दसीमा का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करें. अपने उत्तर को संक्षिप्त और शब्द सीमा के अंदर लिखें. अधिक व्याख्या करने से बचें. 

अपने उत्तर को स्पष्ट दिखाने के लिए मुख्य बिंदुओं को रेखांकित या बोल्ड करना न भूलें.