Sep 22, 2024, 12:32 PM IST

Oxford से करें म्यूजिक के ये 6 ऑनलाइन कोर्स, संवर जाएगा करियर

Jaya Pandey

अगर आप संगीत के शौकीन हैं और कोई सर्टिफिकेशन कोर्स करना चाहते हैं तो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के इन ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं

फर्दर म्यूजिक थ्योरी- इस प्रोग्राम में क्लासिकल म्यूजिक के सिद्धांतों की जानकारी दी जाती है. यह कोर्स बिगनर्स के लिए खुला है और 20 जनवरी 2025 से शुरू होगा.

बीथोवेन पियानो सोनाटास- इस कोर्स में महान बीथोवेन के असाधारण काम, प्रभाव और उनके पियानो लेखन के बारे में पढ़ाया जाएगा. यह कोर्स 23 जनवरी 2025 से शुरू होगा.

इंप्रेशनिज्म इन आर्ट एंड म्यूजिक- इस कोर्स में कला और संगीत के मूल में निहित सरल तकनीकों की जानकारी मिलेगी. यह कोर्स 22 फरवरी 2025 से शुरू होगा.

हिप-हॉप अ कल्चरल हिस्ट्री- यह कोर्स हिपहॉप संगीत की शुरुआत से लेकर इसकी लोकप्रियता और सांस्कृतिक इतिहास के बारे में होगा. यह 8 मार्च 2025 से शुरू होगा.

एनालाइजिंग क्लासिकल म्यूजिक: एन इंट्रोडक्शन- जिन लोगों को शास्त्रीय संगीत में गहरी रुचि है, यह कोर्स उन लोगों के लिए है. यह कोर्स 14 मई 2025 से शुरू होगा.

माइल्स डेविस: जैज लीजेंड- इस कोर्स में माइल्स डेविस के बारे में पढ़ाया जाएगा जिन्होंने जैज शैली में क्रांति लाई. यह कोर्स 14 जून 2025 से शुरू होगा.