पहले प्रयास में UPSC क्रैक करने के लिए किस सब्जेक्ट से करें ग्रेजुएशन?
Jaya Pandey
यूपीएससी क्रैक करने के लिए किसी खास विषय से ग्रेजुएशन करने की जरूरत नहीं होती. यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए सिर्फ उम्मीदवार को किसी मान्यता संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई आगे की स्लाइड में बताए गए सब्जेक्ट से करते हैं तो आपको इससे यूपीएससी की तैयारी में काफी मदद मिलेगी और आप सिर्फ रिवीजन करके ही अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं.
जो कैंडिडेट्स यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, वे ग्रेजुएशन में इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, भूगोल, लोक प्रशासन और मनोविज्ञान जैसे सब्जेक्ट से पढ़ाई कर सकते हैं.
इन विषयों से ग्रेजुएशन करने से आपको UPSC सिविल सेवा परीक्षा के सामान्य अध्ययन के पेपर में काफी मदद मिल सकती है. आप अपनी रुचि और क्षमता के मुताबिक इनमें से कोई भी सब्जेक्ट चुन सकते हैं.
हालांकि आपके लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि आप अपने विषय के साथ-साथ UPSC सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस को भी ध्यान से देखें और उसके अनुसार अपनी तैयारी करें.
ये सारे विषय सामान्य अध्ययन में तो आपकी मदद जरूर करते हैं, साथ ही आप इन विषयों को आप अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट भी बना सकते हैं जिससे आपके लिए तैयारी की राह थोड़ी और आसान हो जाएगी.
साथ ही यह ध्यान रखें कि UPSC क्रैक करने के लिए केवल विषय ही नहीं बल्कि समर्पण, मेहनत और रणनीतिक तैयारी भी बेहद जरूरी है.