Jun 3, 2024, 12:05 PM IST

India की इन 8 जगहों पर नहीं जा सकते आप

Jaya Pandey

आजादी के 76 साल बाद भी देश में कुछ ऐसी जगहे हैं जहां आप एंट्री नहीं कर सकते. कुछ जगहों पर जाने के लिए आपको खास अनुमति लेनी होगी तो कहीं सिर्फ विदेशी ही जा सकते हैं.

लक्षद्वीप, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम में एंट्री के लिए भी आपको इनर लाइन परमिट यानी ILP की जरूरत पड़ती है.

इसके अलावा आपको जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश , सिक्किम  के भी कुछ हिस्सों में जाने के लिए परमिट की जरूरत होती है.

इसके लिए आपको स्थानीय पुलिस से क्लियरेंस सर्टिफिकेट के साथ आइडेंटिटी सर्टिफिकेट जमा करना होगा. इसके बाद आप ऑनलाइन परमिट ले पाएंगे.

वहीं कुछ बीच, रेस्टोरेंट और होटल में भी भारतीयों की एंट्री पर रोक है, जिसके बारे में हम आपको आगे की स्लाइड में बताएंगे.

गोवा में कुछ बीच ऐसे भी हैं जो केवल विदेशियों के लिए हैं. ऐसा इसलिए जिससे वे वहां खुलेआम घूम सकें और भारतीयों से उन्हें दिक्कत न हो क्योंकि हम अभी इनकी संस्कृति के अभ्यस्त नहीं हो पाए हैं.

अहमदाबाद के सकुरा रयोकान रेस्टोरेंट में केवल जापानी नागरिकों को एंट्री मिल सकती है, जबकि यहां के मालिक खुद भारतीय है. भारतीयों की एंट्री पर बैन यहां की कर्मचारी के साथ बदसलूकी के बाद लगाया गया.

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिमाचल प्रदेश के फ्री कसोल रेस्टोरेंट में भी भारतीय एंट्री नहीं कर सकते हालांकि इसके मालिक ने  इस बात से इनकार किया है.

चेन्नई के रेड लॉलीपॉप हॉस्टल में भारतीयों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी है, यहां केवल विदेशी पासपोर्ट वाले लोग ही रह सकते हैं.

कर्नाटक के बैंगलोर में स्थित यूएनओ-इन होटल भी भारतीयों के लिए प्रतिबंधित थी.  हालांकि अब यह OYO के अंतर्गत आता है और अब भारतीय भी यहां जा सकते हैं.