Oct 20, 2024, 01:17 PM IST

Offer Letter एक्सेप्ट करने से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान

Jaya Pandey

अगर आपको किसी कंपनी से जॉब के लिए ऑफर लेटर मिला है तो उसे तुरंत एक्सेप्ट कर लेने की जगह की 8 चीजों को चेक कर लेना बेहद जरूरी है.

ऑफर लेटर में सबसे पहले अपने पद और जिम्मेदारियों को ध्यान से पढ़ें और समझें कि आपकी उस कंपनी में क्या भूमिका होगी?

ऑफर लेटर में दिए गए वेतन और वेतन के अलावा भी मिलने वाले लाभों के बारे में ध्यान से पढ़ लें और समझ लें कि आपको क्या मिलेगा.

कंपनी की नीतियों और कल्चर को समझें और यह देखें कि वे आपके मूल्यों और अपेक्षाओं से मेल खाते हैं या नहीं? 

वर्किंग प्लेस के बारे में ध्यान से पढ़ लें और समझें कि कहीं आपको उस जगह जाने में कोई परेशानी तो नहीं होगी और कंपनी आपको वर्कप्लेस तक पहुंचने और वापस आने के लिए क्या सुविधाएं दे रही है.

ऑफर लेटर में दिए गए करियर ग्रोथ के अवसरों को ध्यान से पढ़ें और समझें कि कंपनी आपके करियर को कैसे आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकती है.

ऑफर लेटर में दिए गए अनुबंध और अवधि को ध्यान से पढ़ें और समझें कि आपकी नियुक्ति की अवधि क्या होगी. कई कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारियों को हायर करती हैं तो ऐसे में चेक कर लें कि आप क्या चाहते हैं.

ऑफर लेटर में दिए गए छुट्टियां और अवकाश को ध्यान से पढ़ें और समझें कि आपको कितने दिन की छुट्टी मिलेगी? आपका हफ्ते में वर्किंग डे कितना होगा और आपको पीएल, सीएल कितने मिलेंगे.

ऑफर लेटर में दिए गए नोटिस अवधि और समाप्ति को ध्यान से पढ़ें और समझें कि आपको कंपनी छोड़ने के लिए कितने दिन का नोटिस देना होगा.