विकास दिव्यकीर्ति जितनी ही पॉपुलर हैं नीतू सिंह, जानें हैं कौन
Jaya Pandey
नीतू सिंह विकास दिव्यकीर्ति और खान सर की तरह ही काफी पॉपुलर टीचर हैं और स्टूडेंट्स को इंग्लिश ग्रामर पढ़ाने के साथ उन्हें मोटिवेट भी करती रहती हैं.
छोटी सी उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था लेकिन उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और आज सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं.
उनकी मां ने उनका बहुत साथ दिया और साधारण स्कूल की जगह बेटी की क्षमता पर विश्वास करते हुए उन्हें बेहतर शिक्षा देने का रास्ता चुना जिसने नीतू के भविष्य की नींव रखी.
नीतू सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की लेकिन कानून के क्षेत्र में उन्हें वो सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें आशा थी, फिर उन्हें करियर के लिए शिक्षा का क्षेत्र चुनना पड़ा.
शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने सिर्फ 4 बच्चों के साथ अपना कोचिंग सेंटर शुरू किया लेकिन जल्द ही 3000 बच्चे उनसे पढ़ने आने लगे.
जब बच्चे बढ़ने लगे तो उन्हें क्लास लेने के लिए एक सिनेमा हॉल किराए पर लेना पड़ा. हालांकि 2014 में उन्हें पैरामाउंट कोचिंग सेंटर बंद करना पड़ा.
लेकिन उन्होंने परिस्थितियों के आगे घुटने नहीं टेके और अपने कोचिंग सेंटर का नाम बदलकर केडी कैंपस कर दिया जो मुखर्जीनगर में काफी फेमस भी हुआ.
जब महामारी ने दस्तक दी तो उन्हें अपना कोचिंग बंद करना पड़ा और उन्होंने ऑनलाइन केडी लाइव शुरू किया जो ऑनलाइन एजुकेशन की ओर बढ़िया कदम साबित हुआ.
आज नीतू सिंह के यूट्यूब चैनल पर 1.71 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और उन्होंने यह साबित किया है कि कैसे परिस्थितियों से घबराए बगैर अपने दृढ़ संकल्प के दम पर आप समाज को नई दिशा दे सकते हैं.