Aug 6, 2024, 11:42 AM IST

विकास दिव्यकीर्ति के 'Drishti IAS' कोचिंग की फीस कितनी है?

Jaya Pandey

विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट को UPSC की सिविल सेवा की तैयारी के लिए अच्छा इंस्टीट्यूट माना जाता है.

'दृष्टि: द विज़न' की स्थापना विकास दिव्यकीर्ति ने 1 नवंबर 1999 को की थी. यहां विकास दिव्यकीर्ति के मार्गदर्शन में फैकल्टी क्लासेस करवाती है.

यहां स्टूडेंट्स को क्लासरूम कोर्स, ऑनलाइन कोर्स के अलावा पेन ड्राइव कोर्स के माध्यम से सिविल सेवा की तैयारी करवाई जाती है.

इस कोचिंग इंस्टीट्यूट के पाठ्यक्रम में  UPSC प्रारंभिक पाठ्यक्रम, जीएस फाउंडेशन कोर्स (प्रारंभिक + मुख्य), लाइव ऑनलाइन कक्षाएं और ऑफलाइन सप्ताहांत बैच शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दृष्टि आईएएस में जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस 1 लाख रुपये है.  

दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट में प्रीलिम्स टेस्ट सीरीज (जीएस + सीसैट) (25 जीएस + 5 सीसैट = 30 टेस्ट) की फीस 10 हजार रुपये है.

दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट में जीएस (प्रीलिम्स+मेंस) + सीसैट की फीस 1,47,000 रुपये है.

दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट में जीएस (प्रीलिम्स+मेंस) + सीसैट + निबंध की फीस 1,56,000 रुपये है.

जीएस (प्रीलिम्स+मेंस) + सीसैट + निबंध + टीएस (प्रीलिम्स) + टीएस-जीएस (मेन्स) की फीस 1,78,000 रुपये है.