Jul 22, 2024, 01:32 PM IST

अगर NTA चीफ होते विकास दिव्यकीर्ति तो क्या लाते सुधार?

Jaya Pandey

हाल ही में दृष्टि आईएएस के संस्थापक और देश के मशहूर शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने ANI को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई चीजों पर अपनी राय रखी.

जब उनसे पूछा गया कि अगर वह एनटीए के हेड होते तो NEET UG 2024 में कथित धांधली आगे न होने पाए इसके लिए वह NTA में क्या सुधार लाते?

उन्होंने इसके जवाब में कहा कि पेपर लीक जैसी दिक्कतों से बचने के लिए हम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तरफ जा सकते हैं लेकिन उसकी भी दिक्कतें हैं.

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में नेट कनेक्ट होने से पेपर को हैक करना आसान हो जाता है इसलिए मैं जब तक हम ऐसी दिक्कतों को दूर नहीं कर लेते मैं पेन पेपर मोड एग्जाम के ही पक्ष में हूं.

उन्होंने कहा कि अभी पेपर के बैकअप में 2 सेट होता है लेकिन मैं 3-4 सेट रखता और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को भी एग्जाम में इनवॉल्व करता. 

डीएम एसडीएम ये जिम्मेदारी लेते कि उनके यहां ठीक तरह से पेपर कंडक्ट होगा.

प्राइवेट स्कूल को एग्जाम सेंटर कभी नहीं बनने देता क्योंकि अधिकतर धांधली के मामले वहीं से आते हैं और जो लोग पेपर लीक जैसे मामलों में दोषी पाए जाते हैं उन्हें कड़ी सजा मिलने का प्रावधान होना चाहिए. 

उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा को ठीक तरह से करवाने के लिए हम केंद्रीय सुरक्षा बलों जैसे सीआईएसएफ को भी इसमें शामिल कर सकते हैं.