Jun 30, 2024, 11:18 AM IST

अबतक किन बड़े पदों पर रही हैं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल?

Jaya Pandey

तेजतर्रार आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को अब लखीमपुर का डीएम बनाया गया है. इससे पहले वह यूपी के बांदा जिले की डीएम थीं.

आज हम आपको बताएंगे कि आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल किन बड़े पदों पर रह चुकी हैं.

दुर्गा शक्ति नागपाल 2010 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं और अपनी ईमानदारी और सख्त फैसलों के लिए जानी जाती हैं.

जॉइनिंग के वक्त उन्हें पंजाब कैडर मिला था लेकिन पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह से शादी के बाद उन्हें यूपी कैडर दिया गया.

उन्हें गौतमबुद्धनगर का एसडीएम बनाया गया लेकिन ग्रेटर नोएडा में बन रहे एक धार्मिक स्‍थल के निर्माण पर रोक लगाने की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

बाद में उनका सस्पेंशन रद्द करके उन्हें कानपुर देहात का जॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया. उन्होंने लखनऊ के बोर्ड ऑफ रेवेन्यू में भी काम किया है.

2015 में उन्हें केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह का ओएसडी(ऑफिसर ऑन स्पेशन ड्यूटी) नियुक्त किया गया.

उन्होंने कॉमर्स डिपार्टमेंट में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर भी काम किया है. अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से वह काफी चर्चित हुईं.

जब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था उस दौरान दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा की डीएम रहीं और अब उनका ट्रांसफर लखीमपुर खीरी कर दिया गया है.