Aug 4, 2024, 08:51 AM IST

नीता अंबानी के स्कूल में इतनी लगती है फीस?

Jaya Pandey

मुंबई का धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल देश के टॉप स्कूलों में से एक है जिसकी स्थापना नीता अंबानी ने साल 2003 में की थी. 

इस स्कूल में CAIE और CISCE बोर्ड के तहत किंडरगार्टन से लेकर 12वीं क्लास तक की पढ़ाई होती होती है.

इस स्कूल में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज जैसे खेलकूद, डांस, डिबेट पर भी ध्यान दिया जाता है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक DAIS में किंडरगार्टन से 12वीं तक की फीस 14 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है.

इस फीस में ट्यूशन फीस के साथ-साथ किताबें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म और परिवहन का खर्च भी शामिल है.

सिर्फ फीस की बात करें तो यहां केजी से 7वीं क्लास तक की फीस 1.70 लाख रुपये सालाना है.

वहीं 11वीं और 12वीं की सालाना फीस लगभग 9.65 लाख रुपये हैं. यहां योग्य स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

बॉलीवुड स्टार्स जैसे शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं.

यहां मॉर्डन एसी क्लासेस, खेल के मैदान, इंटरनेट, टेनिस कोर्ट जैसी कई सुविधाएं बच्चों को मिलती हैं.