Aug 10, 2024, 07:16 PM IST

अभी किस कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं Manu Bhaker?

Jaya Pandey

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.

कांस्य पदक जीतकर वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बन गई हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि शूटर मनु भाकर कितनी पढ़ी-लिखी हैं.

मनु भाकर की एकेडमिक लाइफ भी उनके एथलेटिक करियर जितनी ही प्रभावशाली है. उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं और पिता मरीन इंजीनियर रह चुके हैं.

मनु भाकर ने अपनी स्कूली शिक्षा यूनिवर्सल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है.

स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है.

फिलहाल वह पंजाब यूनिवर्सिटी के  डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं.

पढ़ाई और शूटिंग के अलावा मनु भाकर अपने खाली समय में घुड़सवारी, पेंटिंग, संगीत, डांस करना भी पसंद करती हैं.

मनु भाकर को अर्जुन पुरस्कार, स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में भारत के सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.