Aug 19, 2024, 12:28 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?

Jaya Pandey

आज हम आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेस्ट 8 कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अगर आपको एडमिशन मिल गया तो आपकी जिंदगी बन जाएगी.

साल 1899 में स्थापित हिंदू कॉलेज डीयू के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है. यह NIRF 2024 की रैंकिंग में टॉप पर रहा है.

साल 1948 में स्थापित मिरांडा हाउस देश का अग्रणी महिला कॉलेज है. अपने एकेडेमिक एक्सीलेंस की वजह से डीयू का यह कॉलेज कई साल से NIRF की रैंकिंग में टॉप पर बना रहा.

साल 1881 में स्थापित डीयू का सेंट स्टीफंस कॉलेज भी देश के बेस्ट कॉलेजों में से एक है. यहां के पूर्व छात्र नामी पॉलिटीशियन, राइटर और विद्वान हैं जो कॉलेज की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

डीयू के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की स्थापना साल 1959 में हुई है. अपने एकेडमिक अचीवमेंट्स की वजह से NIRF में इस कॉलेज का रैंक लगातार बेहतर हो रहा है.

साल 1954 में स्थापित किरोड़ीमल कॉलेज अलग-अलग क्षेत्रों में स्टूडेंट्स के टैलेंट को मांझता है. अपने एक्स्ट्रा करिकुलर कल्चर की वजह से इस कॉलेज ने देश को ऑर्ट्स, पॉलिटिक्स और स्पोर्ट्स के कई दिग्गज दिए हैं.

साल 1956 में स्थापित लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन एकेडमिक एक्सीलेंस और विमेन एम्पावरमेंट का दूसरा नाम है. यह कॉलेज सोशल वर्क, लिटरेचर और जर्नलिज्म की जन्मभूमि रहा है.

साल 1948 में स्थापित हंसराज कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेस्ट कॉलेजों में से एक है. यहां एकेडमिक और एक्स्ट्रा करिकुलर दोनों पर ही जोर दिया जाता है.

साल 1952 में स्थापित देशबंधु कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाता है. इस कॉलेज को इसके रिसर्च और इनोवेशन के लिए जाना जाता है.