Jun 26, 2024, 01:27 PM IST

कितना पढ़े-लिखे हैं IAS सुबोध कुमार सिंह जिन्हें सरकार ने NTA चीफ के पद से हटाया?

Jaya Pandey

नीट यूजी परीक्षा को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्र सरकार ने एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया है.

आज हम आपको बताएंगे कि सुबोध कुमार सिंह कितने पढ़े-लिखे हैं और अब तक किन बड़े पदों पर रह चुके हैं.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक सुबोध कुमार सिंह यूपी से ताल्लुक रखते हैं.उन्होंने IIT रूड़की से इंजनियरिंग में बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.

इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU नई दिल्ली से एमबीए किया है. वह छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के IAS ऑफिसर हैं.

NTA से पहले वह यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के तहत आने वाले फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी का पदभार संभाल चुके हैं.

इसके पहले वह साल 2009 से 2018 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह  के अंडर कई पदों पर काम कर चुके हैं, जिसकी जानकारी हम आपको आगे देंगे.

साल 2020 में केंद्र में नियुक्ति से पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ में बिजली वितरण विभाग के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया. इसके बाद वह वाणिज्य और खनिज संसाधन और उद्योग के सचिव भी बने.

सुबोध कुमार को  MGNAREGA को उत्कृष्ट तरीके से लागू कराने के लिए साल 2002 में ग्रामीण विकास मंत्रालय से पहला अवॉर्ड मिला.

इसके बाद साल 2019 में खनिज नीलामी में पारदर्शिता के माध्यम से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए उन्हें एक और नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.