वो 5 कंपनियां जहां Engineer को मिलती है सबसे ज्यादा Salary
Jaya Pandey
टेक्नॉलजी और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री की कई कंपनियां अपने इंजीनियरों को हाई सैलरी देती हैं. आज हम आपको ऐसी ही टॉप 5 कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
गूगल को भारत की सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनी माना जाता है. यहां इंजीनियर का औसत वेतन 44 लाख रुपये सालाना होता है. फ्रेशर्स को यहां 12 से 25 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है.
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में इंजीनियर या टेक कंसल्टेंट की सैलरी 10 लाख से 30 लाख रुपये सालाना होती है. अनुभव और विशेषज्ञता के हिसाब से यहां सैलरी बढ़ती रहती है. कंपनी अपने कर्मचारियों को उनके परफॉर्मेंस पर स्टॉक और बोनस भी देती है.
एडोबी में औसत सालाना सैलरी 29.3 लाख रुपये होती है. एंट्री लेवल पर यहां 13.5 लाख एनुअल सैलरी मिलती है. कंपनी अपने कर्मचारियों को दूसरी सुविधाएं भी देती है.
अमेजन में औसत सालाना सैलरी 30 लाख रुपये है. टेक एक्सपर्ट के लिए यह कंपनी बहुत अच्छी है, यहां सैलरी के अलावा बोनस और दूसरे पर्क्स भी मिलते हैं.
फ्लिपकार्ट भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सालाना औसत 22 लाख रुपये की सैलरी देती है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए अपना करियर शुरू करने के लिए यह बढ़िया जगह है.
यहां दी गई सैलरी उपलब्ध सार्वजनिक डाटा के आधार पर बताया गया है. जॉब लोकेशन और एक्सपीरियंस के हिसाब से सैलरी में बदलाव हो सकता है.