Jun 4, 2024, 06:52 AM IST
जानें PM Modi की सुरक्षा करने वाले SPG Commando की सैलरी?
Jaya Pandey
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप या एसपीजी एक केंद्रीय एजेंसी है जो भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होती है.
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप को साल 1988 में भारत के संसद के एक एक्ट के माध्यम से बनाया गया था.
भारत में एक एसपीजी कमांडो की सैलरी 84,236 रुपये से लेकर 2,39,457 रुपये महीने तक हो सकती है.
वहीं अगर एसपीजी सिक्योरिटी ऑफिसर की सालाना सैलरी की बात की जाए तो यह 13.2 लाख तक होती है.
एसपीजी कमांडो अपने पास हाई ग्रेड हथियार रखते हैं और लेवल 3 बुलेटप्रूफ जैकेट और खास दस्ताने पहनते हैं.
जब भी वह प्रधानमंत्री के साथ होते हैं तो वो काला चश्मा पहनते हैं और उन्हें चेहरे के हावभाव दिखाने की मनाही होती है.
एसपीजी कमांडो के पास FN P90 मशीन गन, FN Herstel F2000 राइफल्स, Glock 17 जैसे ऑटोमेटिक पिस्टल होते हैं.
एसपीजी कमांडो बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
अगर आप एसपीजी कमांडो बनना चाहते हैं तो कोई भी फोर्स जैसे आईपीएस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ या आईटीबीपी जॉइन कर सकते हैं.
Next:
ट्रेन के Loco Pilot की कितनी होती है सैलरी?
Click To More..