Jul 29, 2024, 10:00 AM IST

7 साल के बाद डॉक्टर तनु जैन ने क्यों छोड़ दी IAS की नौकरी?

Jaya Pandey

भारत के लाखों युवा UPSC की परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई आईएएस बनने के बाद ये नौकरी ही छोड़ दे.

डॉ. तनु जैन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है जो साल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी रह चुकी हैं और उन्होंने अपने करियर को एक अलग ही दिशा दे दी.

दिल्ली के सदर इलाके से ताल्लुक रखने वाली तनु की स्कूलिंग कैम्ब्रिज स्कूल से हुई है और फिर उन्होंने सुभारती मेडिकल कॉलेज से बीडीएस की डिग्री हासिल की है.

पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में यूपीएससी की तैयारी का ख्याल आया और उन्होंने अपने पहले प्रयास में 2 महीने की पढ़ाई करके यूपीएससी का प्री एग्जाम भी क्लियर कर लिया.

सिविल सेवा में अपने साढ़े सात साल के सफल करियर के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का मन बताया और पूरे तौर पर टीचिंग के लिए समर्पित हो गईं.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि साढ़े सात साल के करियर के दौरान मैंने यूपीएससी की तैयारी में चुनौतियों को पहचाना और कैंडिडेट्स की मदद करने के लिए टीचिंग का फैसला किया.

उन्होंने कहा कि 'मेरे पति भी सिविल सेवा में हैं, इसलिए मुझे जोखिम उठाने और अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने की शक्ति मिली.'

डॉ. तनु जैन टीचिंग के साथ  सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनके 892K फॉलोवर्स हैं.