Jun 13, 2024, 05:57 PM IST

इस लड़की ने बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, आज गोरखपुर में हैं...

Jaya Pandey

कुछ लोग अपने सपने पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और आखिरकार अपनी मंजिल पाकर ही दम लेते हैं.

आईपीएस अंशिका वर्मा की कहानी भी काफी इंस्पायरिंग है. इस इंजीनियर ने बिना कोचिंग के ही यूपीएससी क्रैक कर ली.

यूपी के प्रयागराज से आने वालीं अंशिका ने अपनी पढ़ाई-लिखाई नोएडा से की है.

स्कूलिंग के बाद उन्होंने साल 2018 में नोएडा के गलगोटिया कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया.

फिर वह प्रयागराज में रहकर ही यूपीएससी की सिविल सेवा की तैयारी करने लगीं और इस दौरान अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाया.

अपने परिश्रम और समर्पण के दम पर अंशिका ने साल 2020 में बिना किसी कोचिंग के अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी सीएसई में 136वीं रैंक हासिल की.

अंशिका अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं. उनके पिता उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और उनकी मां गृहिणी हैं.

फिलहाल अंशिका गोरखपुर में एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) के पद पर कार्यरत हैं.

अपने प्रोफेशन के अलावा अंशिका सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 365K फॉलोवर्स हैं.