Jun 10, 2024, 08:34 AM IST

कौन हैं विकास दिव्यकीर्ति की सबसे फेवरेट स्टूडेंट? 

Jaya Pandey

यूपीएससी की सिविल सेवा की तैयारी कर रहा ऐसा कोई स्टूडेंट नहीं होगा जो विकास दिव्यकीर्ति को न जानता हो.

विकास दिव्यकीर्ति के मार्गदर्शन में कई स्टूडेंट्स ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की है और आज आईएएस, आईपीएस या आईएफएस बनकर देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विकास दिव्यकीर्ति की सबसे फेवरेट स्टूडेंट कौन हैं? विकास दिव्यकीर्ति ने खुद इस राज से पर्दा उठाया है.

एक इंटरव्यू में अपने फेवरेट स्टूडेंट के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा की  दिव्या तंवर उनकी फेवरेट स्टूडेंट हैं.

उन्होंने आगे कहा कि दिव्या पिछले साल काफी लोकप्रिय हुईं. वह हरियाणा से हैं और उन्होंने काफी मुश्किल हालात देखे हैं.

विकास सर ने कहा कि दिव्या के पिताजी नहीं है, बस मां हैं और दिव्या उनकी इकलौती संतान हैं. ऐसे हालात में तैयारी करना बहुत मुश्किल होता है.

उन्होंने बताया कि पिछले साल(2021 में) ही दिव्या ने अपने पहले प्रयास में आईपीएस का पद हासिल किया है और इस साल(2022) वह 23 की उम्र में आईएएस बन गई हैं. 

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि इसका मतलब है कि शायद आज से 35 साल बाद वह देश की केबिनेट सेक्रेटरी या किसी राज्य की चीफ सेक्रेटरी होंगी.

विकास सर ने कहा कि ऐसे बच्चे जो ऐसे संघर्षों वाले बैकग्राउंड से आते हैं और वो सफल होते हैं तो अच्छा लगता है.