Aug 28, 2024, 12:24 PM IST

जानें किसान पिता की वकील बेटी 'तपस्या' की सफलता की कहानी 

Jaya Pandey

गरीबी से अमीरी तक की सफलता की कहानियां बेहद प्रेरक होती हैं क्योंकि वे कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की अटूट शक्ति का प्रमाण होती हैं.

ऐसी ही एक सफलता की कहानी IAS तपस्या परिहार की है जिन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की है.

साधारण परिवार से आने वालीं तपस्या के पिता विश्वास परिहार एक किसान हैं जिन्होंने बेटी के यूपीएससी के सपने को पूरा करने में उसका साथ दिया.

तपस्या ने केंद्रीय विद्यालय से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और फिर पुणे में इंडियन लॉ सोसाइटी के लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की है.

फिर वह यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गईं और उन्होंने कोचिंग जॉइन कर ली लेकिन पहले प्रयास में वह प्रीलिम्स तक पास नहीं कर पाईं.

लेकिन अटूट आत्मविश्वास के साथ वह अपने सपने को पूरा करने में लगी रहीं और बिना किसी कोचिंग के दूसरे प्रयास में 2017 में  23वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली.

आईएएस तपस्या ने आईएफएस(फॉरेस्ट सर्विस) गर्वित गंगवार से शादी रचाई है और दोनों फिलहाल मध्य प्रदेश कैडर में तैनात हैं.