Aug 7, 2024, 01:46 PM IST
एक्टिंग के लिए Kota Factory के इस एक्टर ने छोड़ दी थी IIT की पढ़ाई
Jaya Pandey
कोटा फैक्ट्री का सीजन 3 जारी होने के बाद से हर कोई इस वेब सीरीज के एक्टर्स के एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहा है.
आज हम आपको इस वेब सीरीज के ऐसे एक्टर से मिलाने जा रहे हैं जिसने JEE क्रैक करने के बाद IIT Bombay चुना लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी.
हम बात कर रहें हैं कोटा फैक्ट्री में बालमुकुंद मीना का किरदार निभाने वाले एक्टर रंजन राज की.
रंजन राज बिहार के अरवल जिले से ताल्लुक रखते हैं और गरीब परिवार से आते हैं.
बचपन से ही रंजन राज पढ़ाई में काफी अच्छे रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने जेईई की तैयारी के लिए पटना में ही कोचिंग की.
उन्होंने जेईई का एग्जाम क्रैक भी कर लिया और उन्हें आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन मिल गया.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बीच ही उन्हें एहसास हुआ कि एक्टिंग करना उनका असली पैशन है और उन्होंने IIT Bombay छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
कोटा फैक्ट्री के अलावा उन्होंने छिछोरे, रुस्तम और ड्रीम गर्ल 3 जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
Next:
IIT से पढ़े हैं 'Panchayat 3 के सचिव जी', जानें Jitendra Kumar की पढ़ाई-लिखाई
Click To More..