May 29, 2024, 08:41 AM IST

JEE टॉपर...छोड़ी IIT Delhi की पढ़ाई, जानें अब क्या कर रहा यह शख्स

Jaya Pandey

IIT से पढ़ाई करने का देश के कई युवाओं का सपना होता है. इसके लिए उन्हें जेईई मेंस और एडवांस्ड जैसी कठिन परीक्षा पास करनी होती है. 

लेकिन क्या हो अगर कोई शख्स JEE टॉप करने के बाद आईआईटी में एडमिशन पाकर ड्रॉपआउट हो जाए.

आज हम आपको ऐसे ही शख्स से मिलाएंगे जिसने जेईई टॉप करने के बाद आईआईटी दिल्ली की पढ़ाई छोड़ दी.

रघु महाजन ने साल 2006 में IIT-JEE टॉप किया था और उन्होंने आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया. 

हालांकि उन्हें आईआईटी दिल्ली का एकेडमिक माहौल इतना रास नहीं आया. 

इसके बाद साल 2008 में फिजिक्स और मैथ्स की पढ़ाई के लिए उन्होंने मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एमआईटी में एडमिशन ले लिया. 

एमआईटी में अपने फिजिक्स के पैशन के लिए उन्हें काफी सपोर्टिव माहौल मिला.

फिजिक्स से जुड़े उनके 6 पेपर्स प्रतिष्ठित अमेरिकन फिजिक्स जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं. 

फिलहाल वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्चर हैं. इसके अलावा वह प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्चर के तौर पर काम कर चुके हैं.

महाजन आम आदमी पार्टी के 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव घोषणापत्र के लिए भी अपना योगदान दे चुके हैं. 

उनका मानना है कि जो लोग 17-18 साल की उम्र में आईआईटी में दाखिला लेते हैं, उन्हें अपने असल करियर गोल्स के बारे में पता ही नहीं होता.