इन्होंने NEET में हासिल किए पूरे 720 नंबर, जानें कैसे करते थे पढ़ाई
Jaya Pandey
बिहार के मधुबनी जिले के तथागत अवतार को 720 में से 720 नंबर मिले हैं. उन्होंने तीसरे अटेंप्ट में AIR 1 हासिल की है.
हरियाणा के दिव्यांश ने भी नीट में देशभर में पहली रैंक हासिल की है. फेफड़े से जुड़ी बीमारी से जूझने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पढ़ाई में जुटे रहे.
उदयपुर की ईशा कोठारी ने भी नीट में पूरे नंबर हासिल किए हैं. उनका सपना दिल्ली के AIIMS से MBBS करने का है.
त्रिपुरा के चांद मलिक को भी नीट यूजी की परीक्षा में पहली रैंक मिली है.उनके पिता अगरतला के इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर हैं.
नागपुर के वेद सुनील कुमार शिंदे भी नीट 2024 के टॉपर्स में से एक हैं. वह 2 साल से इस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे.
चेन्नई के सैयद आरिफिन यूसुफ एमन भी उन 67 टॉपर्स में से एक हैं जिन्होंने NEET में AIR 1 हासिल की है. वह अपने टीचर्स और पैरेंट्स को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं.
पंजाब के शौर्य गोयल भी नीट 2024 के टॉपर हैं. उनके माता-पिता भी डॉक्टर हैं. शौर्य AIIMS दिल्ली से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं.
राजस्थान की प्राचिता ने भी नीट 2024 में टॉप किया है. उनका मानना है कि पूरे साल निरंतर पढ़ाई करके ही आप नीट में सफलता हासिल कर सकते हैं.