Jul 30, 2024, 01:48 PM IST

वो यूनिवर्सिटी जो करवाती हैं UPSC की फ्री कोचिंग

Jaya Pandey

आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के अलावा और कौन सी सरकारी यूनिवर्सिटी यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग करवाती हैं.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यूपीएससी सिविल सेवा की फ्री में कोचिंग करवाता है. इसकी 100 सीटें होती हैं जिनमें एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का डॉ. अंबेडकर  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एससी और ओबीसी स्टूडेंट्स को फ्री में यूपीएससी की कोचिंग कराता है. इसमें भी 100 सीटें होती हैं.

लखनऊ की बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी भी 100 एससी और ओबीसी कैंडिडेट्स को सिविल सेवा परीक्षा की फ्री में कोचिंग कराती हैं.

इग्नू भी एससी कैंडिडेट्स को फ्री में यूपीएससी की कोचिंग कराता है. यहां 100 में से 33 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होती हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी भी स्टूडेंट्स को फ्री में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग करवाती है.

इन सबके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, मध्य प्रदेश की डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी भी यूपीएससी की फ्री कोचिंग करवाती हैं.