Oct 3, 2024, 06:25 PM IST

घर बैठे शुरू कर दें इन 8 में से कोई एक काम, मिलेगी मोटी सैलरी

Jaya Pandey

आप चाहे स्टूडेंट हों या फिर कामकाजी पेशेवर, अगर आप साइड वर्क से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप फ्रीलांस करियर की ओर रुख कर सकते हैं.

अगर आप HTML, CSS, JavaScript और दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कुशल हैं तो वेब डेवलपमेंट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें आपको फ्रंट एंड डिजाइन से लेकर बैक एंड कोडिंग तक संभालना होगा. यहां आपकी औसत सैलरी 3 से 4 लाख सालाना होगी.

सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट का काम सोशल मीडिया रणनीति की योजना बनाना, स्ट्रांग सोशल मीडिया प्रजेंस और ब्रांड जागरूकता के लिए आकर्षक कटेंट बनाना है. इस प्रोफाइल पर औसत सैलरी 2 से 4 लाख सालाना होती है.

फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर लोगो, सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के साथ विचारों को दृश्यों में बदलते हैं. डिजिटल ब्रांडिंग बढ़ने के साथ इनकी भी मांग बढ़ती जा रही है. इस काम में औसत कमाई प्रति वर्ष 2 से 3 लाख तक होती है.

फ्रीलांस कंटेंट क्रिएटर कंपनी के लिए आकर्षक ब्लॉग पोस्ट, लेख और मार्केटिंग कॉपी तैयार करते हैं. अगर आपको लिखने का शौक है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यहां औसत सैलरी 4 से 6 लाख सालाना तक होती है.

पीआर फ्रीलांसर कंपनी और व्यक्तियों के पब्लिक इमेज का प्रबंधन और प्रचार करते हैं. अनुभव के साथ आपको कई क्लाइंट्स से कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. इस काम के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल बढ़िया होनी चाहिए और आपको क्राइसिस मैनेजमेंट आना चाहिए.

फ्रीलांस करियर ऑप्शन के रूप में आप ट्यूटर भी बन सकते हैं. इसके लिए आपको कठिन कॉन्सेप्ट को आसान भाषा में समझाना आना चाहिए. ट्यूटर का औसत सालाना वेतन 2 से 3 लाख रुपये तक होता है.

सेल्स फ्रीलांसर कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर डील्स लाते हैं. इस जॉब प्रोफाइल के लिए आपकी कम्युनिकेशन अच्छी होने के साथ आपकी नेटवर्किंग स्किल्स भी बेस्ट होनी चाहिए. यहां औसत सालाना वेतन 6 से 7 लाख रुपये महीने तक होता है.

वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में आप शेड्यूलिंग, ईमेल मैनेजमेंट और सोशल मीडिया अपडेट सहित कई प्रशासनिक कामों को दूर से संभालते हैं. यह एक आकर्षक फ्रीलांस करियर ऑप्शन है जिसमें आपका औसत वेतन 3 से 6 लाख रुपये सालाना तक होता है.