Sep 1, 2024, 10:19 AM IST

कश्मीर के दर्जी की बेटी की सक्सेस स्टोरी, जज बनकर छू लिया आसमान

Jaya Pandey

देश में लाखों युवा कलेक्टर या जज बनने का सपना देखते हैं लेकिन कुछ हजार लोग ही अपने इस सपने को साकार कर पाते हैं.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी की रहने वाली भावना केसर भी उन्हीं मु्ट्ठीभर सफल युवाओं में से एक हैं जिन्होंने अपने साथ अपने माता-पिता के सपने को भी साकार किया है.

भावना केसर के पिता नौशेरा में एक दर्जी की दुकान चलाते हैं और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं. उनकी स्कूलिंग नौशेरा के टीएमपी स्कूल से हुई है.

उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह वापस जम्मू-कश्मीर आ गईं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी और साल 2024 में उनकी मेहनत रंग लाई. 

उन्होंने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा पास की और अपने क्षेत्र की पहली महिला जज बनकर अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया.

उन्होंने ANI को दिए एक इंटरव्यू में अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. वह चाहती हैं कि उनके क्षेत्र के और लोग भी न्यायिक सेवा में आएं.

भावना केसर की उपलब्धि नौशेरा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह याद दिलाती है कि दृढ़ संकल्प और समर्थन से सबकुछ हासिल किया जा सकता है.