Jul 3, 2024, 01:28 PM IST

13वीं रैंक लाकर भी क्यों IAS नहीं बन पाईं विदुषी सिंह?

Jaya Pandey

विदुषी सिंह ने 21 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर ली थी.

राजस्थान के जोधपुर में जन्मी विदुषी का नाता अयोध्या से भी है. उन्होंने साल 2021 में डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमी में बीए ऑनर्स किया है. 

ग्रेजुएशन की पढ़ाई खत्म होते ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और सेल्फ स्टडी को ही अपना हथियार बनाया.

स्नातक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने एनसीईआरटी और बेसिक किताबें पढ़कर अपना बेस मजबूत बना लिया था.

21 साल की छोटी उम्र में उन्होंने 13वीं रैंक के साथ यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली.

यूपीएससी के मेंस के पेपर में उन्होंने इकोनॉमी को ही अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बनाया. हालांकि 13वीं रैंक लाकर भी वह आईएएस नहीं बन पाईं.

ऐसा इसलिए क्योंकि विदुषी के दादा-दादी का सपना था कि वे विदेश सेवा में सरकारी अधिकारी बनें और उन्होंने उनके सपने का मान रखते हुई IFS का चयन किया.

यूपीएससी की तैयारी के दौरान अपनी स्ट्रैटजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कई टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट दिए और कोचिंग लेने की जगह सेल्फ स्टडी को अपनी मजबूती बनाई.