Jun 7, 2024, 09:10 PM IST

जानें कैसे Delhi Police का एक कांस्टेबल बन गया IPS ऑफिसर?

Aditya Katariya

UPSC का परिक्षा देश की सबसे कठिन परिक्षा है. हर साल लाखों लोग इस परिक्षा में शामिल होते हैं.

आज हम आपको यहां उस IPS अफसर के बारे में बताएंगे,जो अपनी मेहनत के दम पर पुलिस कांस्टेबल से एक आईपीएस अफसर बनें हैं  

हम बात कर रहे हैं IPS ऑफिसर Vijay Singh Gurjar की. जिनका जन्म राजस्थान के झुंझुनू में हुआ था. उन्होंने साल 2009 में संस्कृत से ग्रेजुएशन किया था. 

एक इंटरव्यू में Vijay Singh Gurjar  ने बताया था कि उनके पापा चाहते थे कि वह टीचर बनें, इसलिए उन्होंने संस्कृत से ग्रेजुएशन किया था.

विजय सिंह बताते है कि उनके एक दोस्त ने उन्हें दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए दिल्ली जाकर तैयारी करने की सलाह दी थी, जिसके बाद 2010 में उनका सिलेक्शन हो गया था. 

कॉन्स्टेबल पद पर सिलेक्ट होने के बाद उन्होंने और ज्यादा मेहनत की और साल 2010 में दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर के पद पर उनका सिलेक्शन हुआ . 

साल 2014 में विजय सिंह ने SSC परीक्षा पास की, जिसमें उन्हें इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का पद मिला. इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया. 

UPSC परीक्षा क्रैक करने के लिए उन्होंने रात-दिन एक कर दिए. वह नौकरी के साथ हर रोज करीब 6-7 घंटे पढ़ाई करते थे. 

UPSC परीक्षा 2017 में विजय सिंह को अपनी मेहनत का फल मिला, जहां उन्होंने 574 वीं रैंक हासिल की और IPS अफसर बन गए.