Oct 1, 2024, 12:24 PM IST

कामकाजी लोगों के लिए 'स्वर्ग' से कम नहीं ये 8 देश

Jaya Pandey

रिमोट ने ग्लोबल लाइफ वर्क इंडेक्स जारी की है जिसमें उन देशों की लिस्ट दी गई है जहां के पेशेवरों का अपने काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच बढ़िया संतुलन है.

इस लिस्ट में पहला नंबर न्यूजीलैंड का है जहां वर्क लाइफ बैलेंस सबसे अच्छा है. इसे 100 में से 80.76 नंबर मिले हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयरलैंड है जिसका स्कोर 77.89 है.

बेल्जियम 73.45 स्कोर के साथ सबसे बढ़िया वर्क-लाइफ बैलेंस वाले देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

डेनमार्क को ग्लोबल लाइफ वर्क इंडेक्स 2024 में 73.45 इंडेक्स के साथ चौथे नंबर पर रखा गया है.

कनाडा 72.75 स्कोर के साथ बढ़िया वर्क लाइफ बैलेंस वाले देशों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है.

ग्लोबल वर्क लाइफ इंडेक्स में 71.84 स्कोर के साथ जर्मनी छठे नंबर पर है.

फिनलैंड बेस्ट वर्क लाइफ बैलेंस वाले देशों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है. इसका स्कोर 71.55 है.

वर्क-लाइफ बैलेंस में 71.35 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया 8वें नंबर पर है.