पढ़ने की ये 8 अच्छी आदतें एक दिन आपको बना देंगी टॉपर
Jaya Pandey
इन 8 आदतों को अपनाकर आप अपनी पढ़ाई में सुधार कर सकते हैं और जल्द से जल्द टॉपर बन सकते हैं.
नियमित पढ़ाई को अपने जीवन का हिस्सा बना लें. एक नियमित समय सारणी बनाएं और उसका पूरे अनुशासन के साथ पालन करें.
रोजाना पढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें पूरा करने के लिए काम करें. जब आप उस दिन के अपने लक्ष्य को हासिल कर लें तो खुद को शाबाशी देना न भूलें.
पढ़ते समय जरूरी चीजों को अंडरलाइन करते रहें और नोट्स बनाकर तैयारी करें. ऐसा करने से एग्जाम वाले दिन आपको पूरी किताब नहीं पढ़नी पड़ेगी. सिर्फ नोट्स पढ़कर आप रिवाइज कर पाएंगे.
पढ़ाई के दौरान अपने ध्यान को न भटकने दें और पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ही रखें. अगर आपका ध्यान बार-बार भटक रहा हो तो थोड़ी देर का ब्रेक लेने के बाद पढ़ने बैठें.
सिर्फ पढ़ते ही न रहें बल्कि लिखकर अभ्यास करने की आदत डालें. एग्जाम से पहले सवालों के जवाब लिखकर तैयार करें. इससे आपकी लिखने की आदत बनी रहेगी.
अपने पढ़ने के समय का सही ढंग से प्रबंधन करें और अनावश्यक कामों से बचें. टाइम मैनेजमेंट से ही आप अपने समय को बर्बाद होने से बचा पाएंगे और अधिक समय पढ़ाई में लगा पाएंगे.
पढ़ाई के बाद खुद का मूल्यांकन भी करें. अपने घर के बड़े या किसी सीनियर की मदद लें और याद की हुई चीजें उनसे डिस्कस करें. अगर आपने लिखकर तैयारी की है तो वह भी आप चेक करवा सकते हैं.