खूबसूरती में इन 5 स्कूलों के सामने Mughal इमारतें भी नहीं टिकतीं
Jaya Pandey
आज हम आपको भारत के उन 5 खूबसूरत स्कूलों के बारे में बताएंगे जिनके सामने मुगलों की इमारतें भी फेल हैं.
ला मार्टिनियर कॉलेज, लखनऊ- ला मार्टिनियर कॉलेज को 1845 में फ्रेंच मेजर जनरल क्लाउड मार्टिन ने बनवाया था. इस स्कूल की फ्रेंच शैली में बनी इमारत काफी खूबसूरत है.
लॉरेंस स्कूल, लवडेल- तमिलनाडु के नीलगिरि के लवडेल में बना हुआ लॉरेंस स्कूल काफी खूबसूरत है. यह 750 एकड़ में फैला हुआ है. इसकी स्थापना ब्रिगेडियर-जनरल सर हेनरी मोंटगोमरी लॉरेंस ने करवाई थी.
महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल- यह स्कूल राजस्थान के जयपुर में है. इसकी राजस्थानी शैली में बनी हुई इमारत लोगों का ध्यान खींचती है.
सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी- यह खूबसूरत स्कूल 400 एकड़ में फैला हुआ है. पहाड़ों के खूबसूरत नजारे के साथ यहां के शानदार आर्किटेक्चर को लोग देखते ही रह जाते हैं.
SGVP इंटरनेशनल स्कूल- गुजरात के अहमदाबाद का SGVP इंटरनेशनल स्कूल भी काफी खूबसूरत है.