Sep 16, 2024, 11:34 AM IST

ये हैं Pakistan की मोटी सैलरी दिलाने वाली 6 जॉब्स

Jaya Pandey

आज हम आपको पाकिस्तान की सबसे ज्यादा सैलरी दिलाने वाली 6 जॉब्स के बारे में बताएंगे जिसके प्रोफेशनल्स काफी लैविश जिंदगी जीते हैं.

चार्टर्ड अकाउंटेंट पाकिस्तान के सबसे ज़्यादा मांग वाले पेशेवर बने हुए हैं. समा टीवी के मुताबिक इन्हें 1 लाख से 12 मिलियन पाकिस्तानी रुपयों का पैकेज मिलता है.

डिजिटल क्रांति की वजह से आईटी पेशेवरों की मांग भी काफी बढ़ी है. सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर और मोबाइल ऐप डेवलपर 50,000 से 162,000 PKR तक कमाते हैं.

भारत के आईएएस की तरह पाकिस्तान में पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होती है जिसे वहां की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में से एक माना जाता है.

जजों को भी पाकिस्तान में मोटी सैलरी मिलती है. वहां जजों का मासिक वेतन 135,000 से 388,000 पाकिस्तानी रुपये तक होता है.

समा टीवी के मुताबिक पाकिस्तान में डॉक्टर्स और सर्जन की सैलरी भी काफी होती है. इन्हें 61,000 से 462,000 PKR तक वेतन मिलता है.

बैंक मैनेजर फंड और निवेश की अहम जिम्मेदारी संभालते हैं. ये 103,000 से लेकर 296,000 पाकिस्तानी रुपये तक का वेतन कमाते हैं.