Sep 10, 2024, 11:25 AM IST

दुनिया की 6 बेस्ट Private Company जहां जॉब का हर कोई देखता है सपना

Jaya Pandey

आज हम आपको बताएंगे कि फोर्ब्स लिस्ट 2023 के मुताबिक नौकरी के मामले में दुनिया की 6 बेस्ट कंपनियां कौन सी हैं. इस लिस्ट को 50 से ज्यादा देशों में 1,70,000 कर्मचारियों के साथ सर्वे करके बनाया गया है.

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपने कर्मचारियों को काम करने का बढ़िया वातावरण देता है. यह उन्हें काम करने की स्वतंत्रता देता है और रचनात्मकता और उत्पादकता के लिए भी प्रोत्साहित करता है.

माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन अपने कर्मचारियों के ग्रोथ और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देता है. यह दुनिया के बेस्ट कंपनियों के मामले में दूसरे नंबर पर है.

गूगल (अल्फाबेट) अपने कर्मचारियों को काम करने का बढ़िया माहौल और ग्लोबल रीच देता है और उनके विचारों का भी सम्मान करता है. बेस्ट एम्पॉयर की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर है.

एपल अपने कर्मचरियों को इनोवेटिव वातावरण, अपने कार्यबल में रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है.

फरारी अपने कर्मचारियों को प्रेस्टीजियस और रिवार्डिंग वर्कप्लेस देता है. यहां लग्जरी, परफॉर्मेंस और ब्रांड पहचान की मजबूत भावना पर जोर दिया जाता है.

IBM भी अपने कर्मचारियों को बढ़िया सैलरी और सुविधाएं देता है. फोर्ब्स ने बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में इसे छठा स्थान दिया है.