Sep 9, 2024, 10:45 AM IST

ये 6 हैं दुनिया की सबसे ज्यादा स्ट्रेस देने वाली नौकरियां, इनके लिए चाहिए मजबूत जिगरा

Jaya Pandey

आज हम आपको 6 ऐसी नौकरियों के बारे में बताएंगे जिसे करने के लिए आपका दिल मजबूत होना चाहिए क्योंकि यहां आपको टॉक्सिक वर्क एनवायरमेंट में काम करना पड़ सकता है.

कस्टमर्स की डिमांड और शिकायतों को दूर करना कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव के लिए काफी मुश्किल होता है. कॉल हैंडलिंग टाइम और कस्टमर सैटिस्फैक्शन स्कोर के कारण यहां प्रोफेशनल्स का मनोबल काफी कम हो जाता है.

सेल्समैन को अत्यधिक प्रतिस्पर्धा और गला काट वर्क कल्चर में सेल्स टार्गेट को पूरा करने के लिए काफी दबाव झेलना पड़ता है. बेहतर प्रदर्शन करके कमीशन पाने की चाहत की वजह से यहां काफी तनाव और चिंता का सामना करना पड़ता है.

हेल्थकेयर वर्कर्स को लंबे काम के घंटे, नाइट शिफ्ट और गंभीर रूप से बीमार मरीजों की देखभाल के लिए काफी तनाव में काम करना पड़ता है. कई बार इन्हें किसी इंसान के जीने-मरने से जुड़े फैसले करने पड़ते है जिसकी वजह से उन्हें भावनात्मक तनाव भी झेलना पड़ता है.

इन्वेस्टमेंट बैंकर को भी लंबे घंटों तक काम करना पड़ता है. कभी-कभी तो इन्हें वीकएंड में भी काम करना पड़ता है. कम समय में परिणाम देने का दबाव इनके वर्कलाइफ बैलेंस को भी गड़बड़ कर देता है.

कॉरपोरेट लॉयर को जटिल और हाई स्ट्रेस वाले केस पर लंबे समय तक काम करना पड़ता है. क्लाइंट की डिमांड, कानूनी पेचीदगियों और काम का नेचर इस जॉब को काफी स्ट्रेसफुल बनाता है.

टेक सपोर्ट स्पेशलिस्ट को जटिल तकनीकी चीजों को संभालने के लिए अक्सर सीमित जानकारी और समय की कमी के कारण काफी तनाव का सामना करना पड़ता है. फ्रस्टेटेड यूजर्स से निपटना इनके काम को और स्ट्रेसफुल बनाता है.