Aug 15, 2024, 10:01 AM IST

बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए India के 10 बेस्ट एग्जाम

Jaya Pandey

IBPS PO परीक्षा का उद्देश्य देश के अलग-अलग सरकारी बैंकों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती करना है. इसमें रीजनिंग एबिलिटी, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

IBPS क्लर्क की परीक्षा के जरिए सरकारी बैंकों में क्लर्कियल स्टाफ की भर्ती की जाती है. इसमें प्री और मेंस एग्जाम होता है जिसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी, कंप्यूटर नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

IBPS RRB ऑफिसर और असिस्टेंट परीक्षा के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में स्केल I, II, III के अफसरों की भर्ती की जाती है. इसमें रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, हिंदी/इंग्लिश और कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

SBI PO एग्जाम के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इसके असोसिएट बैंकों में अधिकारियों की भर्ती की जाती है. इसमें प्री, मेंस और इंटरव्यू स्तर पर परीक्षाएं होती हैं.

SBI PO स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आईटी, एचआर, लॉ, मार्केटिंग और फाइनेंस डिपार्टमेंट में भर्तियां की जाती हैं. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को अपने काम से जुड़ा अनुभव भी होना चाहिए.

SBI क्लर्क एग्जाम के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर असोसिएट के पदों पर भर्तियां की जाती हैं. इसमें रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और फाइनेंशियल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

RBI ग्रेड बी ऑफिसर एग्जाम के जरिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न डिपार्टमेंट में अफसरों की भर्तियां की जाती हैं. इसमें इकोनॉमिक एंड सोशल इशू, फाइनेंस, मैनेजमेंट और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

NABARD ग्रेड A और B ऑफिसर एग्जाम के जरिए असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए भर्तियां की जाती हैं. इसमें इकोनॉमिक एंड सोशल इशू, एग्रीकल्चर, रूरल डेवलेपमेंट और फाइनेंस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

RBI असिस्टेंट एग्जाम के जरिए भारतीय रिजर्व बैंक में क्लर्कियल स्टाफ की भर्तियां की जाती हैं. इसमें रीजनिंग एबिलिटी, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.

IBPS SO एग्जाम के जरिए पब्लिक सेक्टर बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर जैसे आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर और राजभाषा अधिकारियों की भर्तियां की जाती है.