Sep 26, 2024, 02:10 PM IST

भारत के सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले 10 राज्य

Jaya Pandey

पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे के मुताबिक रोजगार के मामले में गुजरात टॉप पर है. यहां रोजगार दर 93% है.

इस सर्वे के मुताबिक देश में रोजगार देने वाले राज्यों की लिस्ट में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु की रोजगार दर 92% है.

महाराष्ट्र इस सर्वे में रोजगार देने के मामले में तीसरे नंबर पर आता है. महाराष्ट्र में रोजगार दर 91% है.

कर्नाटक की रोजगार दर 90% है. कर्नाटक में ही आईटी हब बैंगलोर भी मौजूद है. यह राज्य आईटी के साथ जैव प्रौद्योगिकी में भी उत्कृष्ट है.

तेलंगाना की रोजगार दर 98% है. इस राज्य में आईटी फार्मास्यूटिकल्स और विनिर्माण उद्योग ने तेजी से विकास किया है.

हरियाणा भी रोजगार देने के मामले में टॉप राज्यों की लिस्ट में शामिल है. हरियाणा में रोजगार दर 87% है.

पंजाब का रोजगार दर 86% है. इस राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि, विनिर्माण और कपड़ा उद्योग योगदान करता है. 

आंध्र प्रदेश का रोजगार दर 85% है. यहां कृषि और विनिर्माण के साथ आईटी क्षेत्र भी वृद्धि कर रहा है.

उत्तर प्रदेश का रोजगार दर 84% है. यूपी में कृषि, विनिर्माण और सेवा उद्योग रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्र हैं.