Apr 25, 2023, 08:43 PM IST

UP Board में एक या दो विषय में हुए फेल तो जानें कैसे दें कंपार्टमेंट एग्जाम

Krishna Bajpai

यूपी बोर्ड ने दसवीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. 10वीं में 89.78 तो 12वीं 75.52 प्रतिशत छात्र हुए पास हुए हैं. 

हाई स्कूल में सीतापुरी की प्रियांशी सोनी और इंटर में चरखारी के शुभ छपरा ने टॉप किया है. 

कई छात्र ऐसे भी है जो कि एक या दो विषय में फेल हो गए हैं जो कि कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं. 

यूपी बोर्ड के मुताबिक कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन के बाद मई 2023 में रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन करने वालों छात्रों का यूपी बोर्ड जून 2023 में एग्जाम ले सकता है. इसमें एक या दो विषय में पास होने वाले छात्र दोबारा पेपर दे सकेंगे. 

कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट यूपी बोर्ड जुलाई 2023 में जारी कर सकता है.