Aug 1, 2024, 09:18 AM IST

UPSC 2023 के टॉपर जो नहीं बनना चाहते IAS

Jaya Pandey

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में पास हुए कैंडिडेट्स को उनकी सर्विस अलॉट कर दी गई है.

यूपीएससी सीएसई 2023 में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव से टॉप किया था, उन्हें DoPT ने आईएएस की सर्विस अलॉट की है.

उनके अलावा दूसरे और तीसरे टॉपर अनिमेष प्रधान और दोनरु अन्ना रेड्डी को भी भारतीय प्रशासनिक सेवा अलॉट की गई है.

हालांकि यूपीएससी सीएसई 2023 के कुछ टॉपर ऐसे भी हैं जिन्होंने आईएएस के पद को ठोकर मारकर आईएफएस का पद चुना है.

यूपीएससी 2023 में 18वीं रैंक पाने वाली वरदाह खान ने आईएएस नहीं बल्कि आईएफएफ के पद को प्रिफरेंस में भरा और उन्हें IFS सर्विस अलॉट की गई है.

उनके अलावा 31वीं रैंक पाने वाले विष्णु ससिकुमार ने भी आईएएस नहीं चुना बल्कि वह अब आईएफएस के लिए ट्रेनिंग लेंगे.

यूपीएससी 2023 में 52वीं रैंक पाने वाली जयाश्री प्रधान ने भी IFS को प्रिफरेंस दिया और उन्हें यही सर्विस अलॉट की गई.

वहीं यूपीएससी 2023 के  62वीं रैंक होल्डर अतुल त्यागी को भी आईएफएस सर्विस अलॉट की गई है क्योंकि यही उनकी प्रिफरेंस थी.